पुलिस ने 24 घंटे में किया लक्ष्य हत्याकांड का खुलासा 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस ने 24 घंटे में किया लक्ष्य हत्याकांड का खुलासा 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 इसरार अंसारी


मवाना। नगर में कम उम्र के युवाओं के द्वारा क्राइम की घटना को अंजाम देने वाले दोस्ती को दरकिनार कर दोस्त के कत्ल की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने 24 घंटे में केस का खुलासा कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। बता दें कि मवाना की प्रेमनगर कालोनी निवासी इंद्रवीर सिंह के 22 वर्षीय इकलौते बेटे लक्ष्य को सोमवार रात को दोस्तों ने चाऊमीन बर्गर खाने के बहाने बुला लिया ओर भैंसा स्थित एक किसान की टयूबवैल पर लेकर शराब की महफिल सजा दी थी। दोस्तों ने शराब के नशे में दोस्ती का कत्ल कर सबको चौंका दिया था। पुलिस का खोफ न मानते हुए शव को घर के बाहर फैंक फरार हो गये थे। सीओ आशीष शर्मा ने लक्ष्य की हत्या के मामले में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर दिन-रात एक दिया ओर मृतक लक्ष्य के मोबाइल काल की लोकेशन के साथ दोस्तों की नजदीकी की कडी खुलते ही हत्यारो के पैर उखडने शुरू हो गये। सीओ आशीष शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर अजय कुमार, एसआई भीम प्रकाश, देवेश कुमार एवं तेज तर्राट सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, मोहित गुर्जर ने 24 घंटे में हत्या करने में शामिल हत्यारे भैंसा निवासी गौरव दत्त शर्मा पुत्र सुशील शर्मा, हरदीप शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, गौरव पुत्र कैलाश एवं शेखर पुत्र राजू जाटव को कृषक इंटर कालेज के पीछे से दबोच लिया ओर आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करते हुए थाने में लाकर पूछताछ की।  एसपी देहात केशव कुमार एवं सीओ आशीष शर्मा से संयुक्त पूछताछ में पकड़े गए चारों हत्यारो ने दोस्त लक्ष्य की हत्या का जुर्म कबूल लिया जबकि अन्य फरार हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश देने मे जुटी हुई हैं।  मृतक लक्ष्य के पिता इन्द्रवीर सिंह द्वारा दर्ज करायें गये मुकदमे के आधार पर पकडे गए चारों हत्यारो को सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने चारों हत्यारो को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बेटे लक्ष्य की हत्या के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि पीडित पिता इन्द्रवीर सिंह की तहरीर पर दर्ज  मुकदमा में चारों हत्यारो को जेल भेज दिया है जबकि अन्य फरार हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बता दें कि नगर क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है बीते दो महीनों में यह चौथी बार कम उम्र के नौजवानों ने पुस्तक की बजाए अपने हाथों में हथियार पकड़कर हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है और अधिकांश पूर्व में मौत का शिकार हुए युवक छात्र थे कुछ लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया पर आने वाली उल्टी-सीधी वीडियो देख कर भी आज का युवा उत्साहित होकर घटना को अंजाम देने से नहीं डर रहा है तो वहीं कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि और सोचने पर मजबूर हैं की मामूली विवाद में किसी की हत्या करने जैसी घटना को अंजाम देने में युवाओं का ग्राफ बढ़ रहा है जिसको लेकर सामाजिक लोग चिंतित हैं। अब सोचने का विषय यह है कि इस प्रकार की घटनाओं को युवाओं द्वारा अंजाम देना तथा दिन-ब-दिन घटनाओं में इजाफा होना बनाम सोशल मीडिया का असर नशे की लत कहैं या पारिवारिक संस्कार इस विषय पर हिंदी दैनिक शाह बुलेटिन की समाज के शुभचिंतकों से सोचने की दरकार।