किसानों की शिकायत पर पैमाईश करने गई टीम व किसानों के दावे में अंतर

संवाददाता राहुल राणा
दोघट। हिम्मतपुर सूजती गांव में चल रहे भूमि विवाद की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर मापतोल कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
हिम्मतपुर सूजती निवासी श्रीपाल, अजय, लखमी आदि ने डीएम बागपत के यहां शिकायत की थी कि ,उनकी भूमि रिकॉर्ड के मुकाबले नपत में कम है ,जिसे पूरा कराया जाए। कानूनगो कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि, मामले की शिकायत पर नायब तहसीलदार प्रिया गुप्ता, लेखपाल रवीश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी की ,तो पता चला कि ,उक्त भूमि चारागाह की है ,जिसपर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था ,जिसे मौके पर कब्जा मुक्त कराया गया है।
दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि, टीम आई थी, लेकिन खानापूर्ति कर वापिस चली गई ,उनकी भूमि पूरी नहीं कराई गई है ,इसके लिए वे उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे।