ओपन स्टेट महिला कबड्डी प्रतापगढ़ में, 15 को शबगा में होगा टीम का चयन
संवाददाता राहुल राणा
दोघट| प्रतापगढ़ में होने वाली 49वीं सीनियर महिला ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के लिए जिला ट्रायल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शबगा गांव में 15 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा, जिसमें भाग लेने के लिए महिला कबड्डी खिलाड़ी का वजन 75 किग्रा या उससे कम होना चाहिए और आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य है| यह जानकारी कबड्डी जिला सचिव बागपत नरेंद्र सिंह ने दी |