बाइक की ठोकर लगने से युवक की पीटकर हत्‍या, माता-प‍िता को भी मारा, छह पर FIR

बाइक की ठोकर लगने से युवक की पीटकर हत्‍या, माता-प‍िता को भी मारा, छह पर FIR

दबंगों की पिटाई से घायल मजदूर के पुत्र की इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मंगलवार को मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। युवक की मृत्यु के बाद धारा बढ़ाने की तैयारी है।

ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था युवक

क्षेत्र के ग्राम जद्दू परसिया निवासी नगीना पुत्र टेगरी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ खजुरी तिवारी स्थित धामा यादव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करते हैं। शुक्रवार को उसके पुत्र केतल की बाइक से मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़री निवासी उग्रसेन यादव को ठोकर लग गई। इसी बात को लेकर गांव के गुजेसर, रामहंस, शैलेश, श्रीराम, रामप्रवेश व राजू ने केतल पर हमला बोल दिया। मां बाप के सामने ही युवक की पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बीच बचाव करने पर पिता व मां लालती देवी की भी पिटाई की गई।

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत

बेसुध केतल के होश में आते ही दबंगों ने दोबारा पिटाई की। जिससे वह मरणासन्न हो गए। इलाज के लिए स्वजन भलुअनी सीएचसी ले जाया गया, जहां से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां हालत में सुधार नहीं होने पर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था, जहां सोमवार की रात उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश मिश्र ने बताया कि मामले में छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

संघ प्रमुख के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा है आरोप