झारखंड में नेशनल शूटिंग में रजत व कांस्य पदक विजेता किए पुरस्कृत

झारखंड में नेशनल शूटिंग में रजत व कांस्य पदक विजेता किए पुरस्कृत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को हुए कार्यक्रम में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के विजेता निशानेबाजों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

बता दें कि, झारखंड प्रांत के रांची शहर के सेफायर इंटरनेशनल स्कूल में 9 से 15 दिसंबर तक सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी, जिसमें स्कूल के छात्र यश तोमर ने एयर पिस्टल की 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की स्पर्धा में 385/400 अंक हासिल कर रजत पदक जीता था। बालिका वर्ग में छात्रा अक्षिता सोलंकी ने 373/400 अंक लेकर कांस्य पदक जीता था। 

पदक विजेता निशानेबाजों को स्कूल प्रबंधक प्रो बलजीत सिंह आर्य व प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ सुनील आर्य,उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, खेल शिक्षक अश्वनी तोमर, जितेंद्र आर्य, चंद्रवीर सिवाच, नितिन शर्मा, ऋषिपाल सिंह, सुनीता धामा, सविता सिंह, नैना आदि मौजूद रहे।