अमर शहीद चंद्रशेखर "आजाद" की जयंती पर उमड़ा जन सैलाब,किये श्रद्धा सुमन अर्पित

अमर शहीद चंद्र शेखर "आजाद" के 118 वें जन्म दिवस पर उनकी जन्म स्थली बदरका मे बड़ी संख्या मे जन सैलाब उमड़ पड़ा।वरिष्ठ राजनेताओं समेत राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के सदस्यों ने पदाधिकारियों संग जन्म स्थली पहुँच किये श्रद्धा सुमन अर्पित।

अमर शहीद चंद्रशेखर "आजाद" की जयंती पर उमड़ा जन सैलाब,किये श्रद्धा सुमन अर्पित

महेंद्र  राज  (मण्डल  प्रभारी)

   शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले

 वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा

जनपद उन्नाव के बदरका ग्राम मे शहीदे आजम चंद्रशेखर आजाद की जन्म स्थली पर 118 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे तथा पुलिस

अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मींण़ा ने अमर शहीद चंद्रशेखर "आजाद"की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।क्षेत्रीय विधायक

आशुतोष शुक्ला द्वारा दो करोड़ रुपये की विधायक निधि से इस स्थल का सौंदर्यीकरण कराया गया है।तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे व मुख्य दिवस 7 जनवरी को राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के लगभग आधा सैकड़ा सदस्यों ने पदाधिकारियों समेत शहीदे आजम चंद्रशेखर "आजाद" की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें

अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ।टीम  में मुख्य रूप से रा.प.म के संस्थापक अध्यक्ष श्रवण कुमार पांडे,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश बाजपेई,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता,  जैगम नकवी,मोहम्मद जमाल, आरिफ अली शेख,आसिफ अली,अमन खान,महेंद्र राज, गायत्री शुक्ला आदि शामिल रहे।

राष्ट्रीय पत्रकार महासभा (रा.प.म)के श्रवण़ कुमार पाण्डेय ने कहा कि शहीदे आजम हमारे देश तथा जिले की शान हैं उनके विषय मे ज्यादा कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है। इसलिए सभी को इस आयोजन में पहुँच कर अमर शहीद के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिये।हम लोग वर्षों से मेले में पहुंच कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धाँजलि अर्पित करते चले आ रहे हैं।इस वर्ष भी हमारे पत्रकारों की पूरी टीम मेले प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुई है।राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश कुमार बाजपेयी ने कहा कि शहीदे आजम हमारे देश की शान है और इन्होंने अपने परिवार की चिंता ना करते हुए देश के लिए बलिदान दिया हैं जो कि अविष्मरणींय है।दोनों वक्ताओं ने आयोजन मे

पधारे सभी राष्ट्र भक्तों का आभार व्यक्त करते हुऐ आजाद ट्रस्ट के संस्थापक स्व.बृज किशोर शुक्ल जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की तथा ट्रस्ट के मंत्री वरिष्ठतम पत्रकार राजेश शुक्ला के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की।