बदमाशों ने आधा दर्जन नलकूपों पर की चोरी

बदमाशों ने आधा दर्जन नलकूपों पर की चोरी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | क्षेत्र के बसी गांव के जंगल में बदमाशों ने आधा दर्जन नलकूपों से बिजली उपकरण चोरी किए गए। पुलिस को घटनाओं की सूचना दे दी गई।

क्षेत्र के बसी गांव में अत्रपाल, ईश्वर, नरेंद्र, धर्मपाल, सहदेव और रामकुमार की कृषि भूमि में लगे नलकूपों से बिजली उपकरण चोरी कर लिए। बताया कि, बदमाश नलकूपों से ताले तोड़कर बिजली स्टार्टर कट आउट केबल आदि उपकरण ले गए हैं। 

कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि, किसानों की तहरीर मिल गई है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।