निगरानी समिति की सदस्या ने दिया स्थायीकरण कराने का आश्वासन

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | लखनऊ से निगरानी समिति एवं कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ की सदस्या पूजा बाल्मीकि पहुंची नगरपालिका कार्यालय |सफाई कर्मियों की सुनी समस्याएं । समाधान कराने का दिया आश्वासन ।
पूजा बाल्मीकि आज दोपहर खेकड़ा नगरपालिका परिषद कार्यालय पर पहुंची तथा सफाई कर्मियों से वार्ता की व उनकी समस्याओं को जाना। सफाई कर्मियों ने उन्हें बताया कि, वे अस्थाई कर्मचारी हैं। उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें परिचय पत्र दिए जा रहे हैं। वे काफी समय से समस्याओं का समाधान कराने की मांग करते चले आ रहे हैं ,लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने पूजा बाल्मीकि से उन्हें अस्थाई कराने और परिचय पत्र दिलवाने की मांग की।
पूजा बाल्मीकि ने उन्हें दोनों समस्याओं का जल्द समाधान करा देने का आश्वासन दिया है। वार्ता में सफाई नायक अम्बरीश महरौल के अलावा विनोद, साजन, बंटी, पिंटू, अनीता आदि सफाईकर्मी शामिल रहे।