वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने किया चौथी बार नगर पालिका चेयरमैन बने एड राजुद्दीन का नागरिक अभिनन्दन

ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | नगर की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में नगरपालिका परिषद् बागपत के नव निर्वाचित चेयरमैन एड राजुद्दीन ने कहा कि, उनकी प्राथमिकता नगर में सामाजिक समरसता व भाईचारे के साथ ही आमजन की मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाना होगा। -
नगर के वात्सायन पैलेस में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में नगर के वरिष्ठ नागरिकों व प्रबुद्ध गणमान्यों द्वारा किये सम्मान से अभिभूत होते हुए चेयरमैन राजुद्दीन ने कहा कि, नगर की जनता ने मुझे चौथी बार अपना स्नेह देकर अपना जनसेवक चुना है ,मैं कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। विगत कार्यकाल में काफी विकास कार्य कराने का प्रयास किया गया, तथापि जो अवशेष हैं, उपलब्ध बजट में पूर्ण कराने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि, वरिष्ठ नागरिक सभी अनुभवी हैं आपका मार्गदर्शन मेरा संबल होगा। जब तब आपका आशीर्वाद और सुझाव नगर के विकास के लिए लेता रहूँगा। -
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने नगर के प्रथम नागरिक व चेयरमैन एड राजुद्दीन को पटका, पगडी व फूल मालाओ से लाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के संरक्षक पं राजपाल शर्मा, महामन्त्री ब्रह्मपाल रोहिला, कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य, शीशपाल तोमर आदि ने अपने सम्बोधन में चेयरमैन को उनके सफल कार्यकाल की शुभ कामना करते हुए बधाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महेन्द्र सिंह धामा, राजेन्द्र शर्मा पूर्व बैंक प्रबन्धक, व्यापार संघ अध्यक्ष नन्दलाल डोगरा व गुप्ता, सभासद संजय रुहेला, श्रीपाल ढाका, शीशपाल तोमर, मोहन गिरि गोस्वामी, विजयपाल यादव, प्रमोद शर्मा, विजयपाल तोमर एड, वेद प्रकाश भारद्वाज ,प्रधान अजयवीर सिंह, ब्रजमोहन गौतम, महीपाल सिंह सूबेदार, नत्थू सिंह, राजेश्वर तोमर , राजेन्द्र शर्मा सैल्सटैक्स,,महेश शर्मा नगरपालिका, अतर सिह रुहेला मा शिवदत्त आर्य, गजेन्द्र सिंह बली एड,महेश गिरी,मा राजकुमार शर्मा, रवीदत्त शर्मा, शिव प्रशाद शर्मा, मा बशीर अहमद, जयवीर सिंह,वेद प्रकाश, मान सिंह पाल, रामकिशन,मा ब्रह्म कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा ने की तथा संचालन राकेश मोहन गर्ग ने किया।