जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भानपुरी खजुरिया में निकाला जुलूस

जश्नने ईद उल मिलादु नबी अर्थात बारह वफ़ात अर्थात मोहम्मद साहब क़ा जन्मदिन को गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास पूर्बक मनाया गया।
इस अवसर पर भानपुरी खजुरिया, कमलापुरी, गोविंद नगर सिद्ध नगर से भारी संख्या में मोहम्मद साहब के अनुयायी मस्जिदों पर एकत्र हो गए।
और उसके बाद विशाल जुलूस का आयोजन किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ट्राली और मोटर साईकिल आदि वाहनो पर बैठकर हाथों में झंडा लेकर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की याद में नारे लगाते हुए कमलापुरी से भानपुरी खजुरिया, गोविंद नगर तक जुलुस निकाला गया।
उसके बाद जुलूस वापस अपने स्थान पर आ गया और कार्यक्रम का समापन हो गया।
इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।