कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी द्वारा भाजपा नेताओं पर नाम वापसी के लिए मार डालने की धमकी का आरोप

कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी द्वारा भाजपा नेताओं पर नाम वापसी के लिए मार डालने की धमकी का आरोप

एसपी से मिलकर परिवार की सुरक्षा व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को दिया ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | गत दिवस नाम वापसी के लिए भाजपा नेताओं पर मार डालने की धमकी का आरोप लगाते हुए सुरक्षा और नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल कश्यप ने एसपी को दिया ज्ञापन | 

नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कश्यप ने अपने ज्ञापन में बताया कि, गत दिवस भाजपा के मनोज,अमित व वेद पाल उपाध्याय ने उसके घर में घुसकर पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि, यदि अनिल कश्यप ने नामांकन वापस नहींं लिया, तो जान से मार देंगे | नामजद आरोपियों ने परिवार को भी परिणाम भुगतने की धमकी दी गई |

कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कश्यप ने बताया कि, उसके बडे भाई को जबरदस्ती उसकी नर्सरी से उठाकर तथा भाई के माध्यम से बुलाकर नाम वापसी के लिए दबाव बनाया | अनिल कश्यप ने बताया कि, इसी बीच उसने एसडीएम आफिस में घुसकर जान बचाई और उनसे कार्रवाई की मांग की |

कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कश्यप ने आज एसपी बागपत से मिलकर शिकायती पत्र देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने तथा परिवार व‌ उसकी सुरक्षा की मांग की है |