वर्ल्ड युनिवर्सिटी की हैमर थ्रो वर्ल्ड चैम्पियनशिप चीन में , भाग लेने को रवाना हुई तान्या चौधरी
••दिए गए टिप्स और लगातार अभ्यास से बेहतर परिणाम की उम्मीद : कोच सचिन यादव
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |बागपत की बेटी तान्या चौधरी चीन में आयोजित वर्ल्ड युनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में भाग लेगी। हैमर थ्रो में अपना दम दिखाएगी। गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से उसे शुभकामनाओं के साथ दी गई विदाई।
बागपत के गाधी गांव की तान्या चौधरी हैमर थ्रो की खिलाडी है। कई नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी है। प्रदर्शन के आधार पर तान्या का चयन चीन के चेंगड सिटी में 28 जुलाई से 7 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड युनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए हो गया था। गुरुवार शाम तान्या को दिल्ली एयरपोर्ट पर विदाई दी गई।
इस दौरान कोच सचिन यादव, पिता नरेन्द्र सिंह, प्रेम चौधरी पार्षद, राजकुमार, तेजपाल सिंह, मुस्कान, प्रियंका, कनिका, एलिस, जयदीप सिंह, सुरेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे तथा सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। वहीं कोच सचिन यादव ने बताया कि, दिए गए टिप्स तथा लगातार अभ्यास से बेहतर परिणाम की ओर बढते रहने से तान्या द्वारा देश के लिए सुखद समाचार सुनिश्चित है |