पिता ने डांटा तो 15 साल के बच्चे ने पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
अयोध्या के रानोपाली गांव में माता-पिता की फटकार से नाराज पुत्र ने पिता की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बेटे का पढ़ाई में मन नहीं लगाता था जिससे उसे डांट पड़ती थी।
अयोध्या कोतवाली के रानोपाली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रानोपाली गांव में 15 वर्षीय एक छात्र ने पिता की पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
सेना से स्वैच्छिक अवकाश लेने के बाद गोंडा निवासी अमिताभ पांडे रानोपाली में मकान बनवा कर रह रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं। दोनों आर्मी स्कूल के छात्र हैं।
पुलिस के अनुसार उनके पुत्र अविनाश पांडे का पढ़ने में मन नहीं लगता था। इसको लेकर रात में पिता ने डांटा था। शनिवार सुबह भी देर से उठने पर मां और पिता दोनों ने फटकार लगाई थी।
इससे नाराज अविनाश ने अलमारी में रखी अपने पिता की पिस्टल निकालकर खुद को गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।