लायंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क सिलाई केंद्र पर प्रशिक्षण पूरा करचुकी छात्राओं को प्रमाण पत्र किए वितरित व मेडल पहना कर उनका उत्साह वर्धन भी किया।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। एसडीएम भावना बिमल व श्रीमति प्रेमलता डेविड धर्मपत्नी विधायक सदर एटा ने लायंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क सिलाई केंद्र पर प्रशिक्षण पूरा करचुकी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए व मेडल पहना कर उत्साह वर्धन किया। लायंस क्लब एटा के सभी कार्यों की प्रशंशा भी की। गत 6 माह से शहर के एसीसी कॉन्वेंट स्कूल में लायंस क्लब द्वारा एक नि:शुल्क सिलाई केंद्र संचालित है, जिसमें अब तक लगभग 60 बच्चियां प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वाबलंबी बन चुकी है।