मोदी जी के स्वागत एवम अभिनंदन हेतु काशी में नारी शक्ति की उमड़ी भीड़।
काशी। आज संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में सभी मातृशक्ति ने मिल कर मोदी जी के द्वारा महिलाओ को 33% आरक्षण मिलने की खुशी में मोदी जी आभार प्रकट करते हुए माननीय काशी सांसद मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन किया और मोदी जी को देखते ही सभी महिलाओ मे जोश और उत्साह की लगन दौड़ गई और मोदी जी ने भी महिलाओ का सम्मान करते हुए मां दुर्गा शक्ति कह कर संबोधित किया और कहा की अब माताएं बहनों का हर जगह पुरषों के साथ साथ महिलाओ का अधिकार होगा चाहे प्रॉपर्टी आवास राशनकार्ड कही जॉब या राजनीति क्षेत्र मैं भी पुरषों के साथ साथ उनका भी मान सम्मान बढ़ेगा का हर जगह उनका भी अधिकार होगा महिलाओ को भी प्राथमिकता दी जाएगी मोदी जी के संवाद सुनकर सभी महिलाएं भावक एवम उत्साहित होते हुए नारी शक्ति पर गर्व महसूस किया। और साथ ही महिला मोर्चा की सभी सदस्यो एवम वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल समाज सेविका ने भी हर हर महादेव एवम हर हर मोदी का नारा लगा कर मोदी जी का स्वागत एवम अभिनंदन कर इस ऐतिहासिक पल की प्रशंसा करते हुए खुद पर गर्व किया की हम सभी भारत वासी है जहा मोदी जी के जैसा महान प्रधानमंत्री है जिन्होंने राष्ट्र मैं भारत का नाम पूरे विश्व पटल मे ऊंचा किया है।