आयुष हौम्योपैथिक कैम्प का हुआ आयोजन सैकड़ों मरीजों को दी गई निःशुल्क दवा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। चन्द्रा स्वामी होम्योपैाथिक फार्मेसी कालेज एण्ड चिकित्सालय दूल्हापुर रोड़ गंगा नगर एटा पर निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन विधिवत रूप से फीता काटकर जिला हौम्योपैथिक अधिकारी एटा डा0 लता मंगलानी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 रूपकिशोर राजपूत ( होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी) उपस्थित रहे। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 लता मंगलानी एवं डा0 रूपकिशोर राजपूत ने संयुक्त रूप से कैम्प में उपस्थित रोगियों को सम्वोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में गम्भीर से गम्भीर बीमारियों का इलाज है। कैसा भी रोग हो इस दवा के सेवन से शतप्रतिशत ठीक हो जाता है। परन्तु शर्त ये है कि रोगियों को भी उपचार देने वाले चिकित्सक सहयोग करना होगा। जिस प्रकार चिकित्सक बतायें उस प्रकार नियमित रूप से दवा खानी होगी इस दवा का कोई भी साइडिफैक्ट (दुष्प्रभाव) नहीं होता।
शिविर में आने वाले आगंतुकों का डा0 एच0एस0राजपूत (प्राचार्य) ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अन्त में कालेज के प्रबन्धक राकेश गांधी (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एटा) ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं रोगियों का आभार व्यक्त किया। शिविर का संचालन डा0 शिव प्रताप सिंह (बी0एच0एम0एस0) द्वारा किया गया तथा श्री हरिवंश सिंह, कुलदीप सिंह, संजय भाष्कर, मोनू कुमार, रनवीर सिंह, मुकेश कुमार व उपस्थित कर्मचारियों द्वारा शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग किया।