जलेसर में पहले पालिका और अब डाकघर में अलमारी तोड़ तीन लाख रुपये उड़ाये।

जलेसर में पहले पालिका और अब डाकघर में अलमारी तोड़ तीन लाख रुपये उड़ाये।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

लेसर में बढ़ रही हैं सरकारी कार्यालयों में चोरी की वारदातों से व्यवसायी दहशत में। 

एटा। के जलेसर में बीते सप्ताह पुलिस कोतवाली के बराबर से पालिका के गोदाम का दरबाजा तोड़ कर लाखो रुपये का सरकारी सामान चोरी कर लिए जाने की वारदात का कोतवाली पुलिस अभी तक पर्दाफाश नही कर पायी है कि चोरों ने बुधवार की रात डाकघर के दरबाजो और अलमारी का ताला तोड़ करीब तीन लाख रुपये की चोरी कर पुलिस को पुनः चुनौती दे डाली है। एक सप्ताह के अंदर सरकारी खजाने एवं कार्यालय से हुई चोरी की दूसरी वारदात के बाद नगर के व्यवसायियो में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में पुलिस कोतवाली से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर उप डाकघर स्थित है। गुरुवार को सुबह करीब सवा नौ बजे जब सफाई कर्मी डाकघर की सफाई करने आया तो उसे दरबाजा खुला हुआ मिला। अन्दर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली पड़ी हुई थी। सफाईकर्मी ने इसकी जानकारी तुरंत उप डाकपाल को दी। उप डाकपाल जब डाकघर पहुंचे तो स्थिति देख अवाक रह गए। उन्होंने डाकघर में चोरी होने की घटना की सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र को दी। बताया गया है कि चोर द्वारा ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए की चोरी की गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम नितिन तेवतिया एवं सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर भी मौके पर पहुंच गये। फील्ड यूनिट को सूचित कर दिया गया है। बतादें कि गत 11 अक्टूबर की रात्रि में पुलिस कोतवाली परिसर से सटे हुए नगर पालिका परिषद के गोदाम से 41 पाइप,दो मोटर,दस हत्थे सहित इण्डिया मार्का हैंडपंप, रॉड,केबिल आदि कई लाख रुपये का भी सामान चोरी हो गया था। सामान की इतनी बड़ी तादाद में पुलिस कोतवाली की नाक के नीचे हुई चोरी वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा भी नही कर पाई है तभी चोरों द्वारा डाकघर का ताला तोड़ खजाने से चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली है।