फुटपाथ पर रात काट रहे गरीबों को ठंड से बचा रही है लायंस क्लब टीम।
बेसहारा का सहारा बनकर हमेशा तैयार रहते हैं अनुज चौहान।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। ठंड की हाड कपड़ा देने वाली रातें गरीबों के लिए मुसीबत भरी हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड में राहत दे सके उन्हें ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। इसी क्रम में लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन अनुज चौहान अपनी टीम के साथ रात्रि में निकल कर जरूरतमंदों को कंबल , गर्म कपड़े, आदि सामान प्रदान कर रहे हैं। कंबल पाकर लाबार्थी ने उनका उनका धन्यवाद दिया व कहा के ऐसा लग रहा हैं स्वय ईश्वर ने इतनी देर रात आप को मदद करने के लिए भेज दिया। अनुज चौहान ने बताया की पिछले एक सप्ताह में लगभग 150 लोगों को कंबल वितरित कर चुके हैं व आवश्यकता अनुसार लोगों की आर्थिक सहायता भी करी व लोगों से अपील करी हैं के अगर कोई रात्रि में बेसहरा दिखे तो लायंस क्लब को सूचित किया जाए उसकी तत्काल मदद करी जाएगी, उनके साथ संजीव जादौन, भूपेंद्र सिंह ,आयुष मिश्रा, निश्चल सक्सेना, कन्हैया चौहान आदि लोग रहे।