सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का समापन पर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना
250 बाइकर्स ने रैली में किया प्रतिभाग
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत ।सुरक्षित एवं सुगम यातायात तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने व जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतिम दिन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया । 250 से अधिक बाइकर्स द्वारा प्रतिभाग किया तथा लगभग 15 किमी बाइक रैली निकाली गई ।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में स्काउट गाइड के कैडेट्स, एनसीसी, पैदल मार्च रैली में सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धित पोस्टर, स्टीकर, हैण्डबिल एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया और स्कूलों में निबंध स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा ,कंपनी व इंजीनियर द्वारा गाड़ी को बहुत ही सुरक्षित बनाया जाता है ,लेकिन व्यक्ति को उसे चलाने के लिए अपने व्यवहार में अपने एटीट्यूड में परिवर्तन लाना होगा ,जिससे कि जीवन रक्षा बनी रहे। इसके प्रति जन मानस का ध्यान आकर्षित करने के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया जाने का कार्य किया जाता है । कहा सभी यातायात के नियमों का पालन करें ,जल्दबाजी न करें । सड़क पर सुरक्षित चलें , सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है।उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की।
द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के समापन के अवसर पर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु रैली कलक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर राष्ट्र वन्दना चौक होते हुए जनपद बागपत के आन्तरिक क्षेत्रों से उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बागपत पर समापत की गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी एके राजपूत, द्वारा 300 से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।इस अवसर पर संदीप कुमार जायसवाल, यात्रीकर अधिकारी,अतुल कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, एवं परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।