भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व सपा विधायक शाहिद मंजूर की मौजूदगी में हुआ किठौर के लोकप्रिय अस्पताल का उद्घाटन।

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व सपा विधायक शाहिद मंजूर की मौजूदगी में हुआ किठौर के लोकप्रिय अस्पताल का उद्घाटन।

किठौर। किठौर व शाहजहांपुर के बीच नहर पुल के पास बन रहे 120 बेड वाले शुभारती ग्रुप के लोकप्रिय अस्पताल का उद्घाटन रविवार को शुभारती ट्रस्ट के प्रबंधक डॉक्टर अतुल कृष्ण ने किया । उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओपीडी बेस पर सस्ते में मरीजों का इलाज पहले से ही किया जा रहा था लेकिन आधिकारिक रूप से अस्पताल का उद्घाटन 10 मार्च रविवार को कर दिया गया है जिसमें मरीज को भर्ती करके गंभीर बीमारियों का इलाज व सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध अब किठौर में ही होगा । इस दौरान उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार के विषेषज्ञ डॉक्टरों की मोजुदगी हर समय मिलेगी । अस्पताल में बेड सहित सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था होने के साथ साथ सभी तरह के मरीज इसमें भर्ती किए जाएंगे।
समय पर सस्ता और अच्छा इलाज देना प्राथमिकता।
डॉ अतुल कृष्ण प्रबंधक निदेशक लोकप्रिय अस्पताल एवं संस्थापक सुभारती ग्रुप सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ का कहना है कि वो चाहते है कि वह इस महंगाई के दौर में हर गरीब वह अमीर को सही समय पर सस्ता और अच्छा इलाज हो। किठौर में शुरू होने वाले इस अस्पताल से आसपास के मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।
देहात के लोगाें को मिलेगा लाभ
डॉक्टर रोहित रविंद्र प्रबंधक निदेशक लोकप्रिय अस्पताल किठौर मेरठ का कहना है कि अस्पताल शुरू करने के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा चल रहा था । अस्पताल शुरू होने से देहात के लोगों को इसका बहुत फायदा मिलेगा।
डाक्टर शल्य राज मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ का कहना है कि मेरठ के साथ देहात में अस्पताल की जरूरत तथा देेहात के मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल का निर्माण किया गया है।
डाक्टर कृष्णमूर्ति कार्यकारी अधिकारी सुभारती अस्पताल मेरठ का कहना है कि 10 मार्च रविवार को अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। जिससे किसी भी प्रकार के गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकेगी ।
इस दौरान मेरठ के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीपीएस चौहान, डॉक्टर भरत सुखीजा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय वर्मा, डॉक्टर मंसूर अहमद, डॉ रिद्धि वर्धन, डॉ मेजर गोपाल, डॉ आर के अग्रवाल, तथा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, किठौर विधायक शाहिद मंजूर तथा सुभारती नर्सिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव चौहान, सीनियर नर्सिंग स्टाफ वसीम अहमद आदि सहित शहर व देहात के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे