बत्तीसाखाप के चौधरी बाबा सूरजमल का निधन
गांव भैंसवाल में छाया शोक, गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने परिजनों को दी सांत्वना
जानकारी के अनुसार बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल का लंबी बीमारी के चलते रविवार की सुबह करीब पांच बजे गांव भैंसवाल में उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। बाबा के निधन की सूचना मिलते ही जहां परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी वहीं गांव में भी शोक छा गया। बडी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर पहुंच गए। वहीं बत्तीसाखाप के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग गांव भैंसवाल पहुंचे तथा गमजदा परिवारजनों को सांत्वना दी। बाबा सूरजमल के पुत्र शौकेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पिता ने रविवार की सुबह करीब पांच बजे अंतिम सांस ली। बाबा सूरजमल पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनके घर से बाहर आना जाना भी बंद कर दिया था। सूचना पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० नरेश टिकैत व बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौके पर पहुंचे तथा बाबा सूरजमल के निधन पर गहरा दुःख जताया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बाबा सूरजमल ने हमेशा किसानों, पिछड़ों के हितों के लिए आवाज उठायी। उन्होंने किसान आंदोलनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आज हम सबके बीच से एक अच्छा इंसान चला गया जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी। बाद में गमगीन माहौल में गांव के ही शमशान घाट पर बाबा सूरजमल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में किसान, गणमान्य लोग मौजूद रहे।