चित्रकूट-प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया चित्रकूट देवांगना एयरपोर्ट का उद्घाटन  - लखनऊ के लिए वायुयान सेवा प्रारम्भ।

चित्रकूट-प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया चित्रकूट देवांगना एयरपोर्ट का उद्घाटन   - लखनऊ के लिए वायुयान सेवा प्रारम्भ।

चित्रकूट: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चित्रकूट देवांगना एयरपोर्ट का आजमगढ़ से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसी क्रम में जनपद में सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे उमेश चंद्र निगम, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्र, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, रामसागर चतुर्वेदी, आनंद त्रिपाठी, शक्ति सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कामतानाथ प्रमुख द्वारा के महंत मदन गोपाल दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास सहित अन्य मठ मंदिरों के संत महंत ने बटन दबाकर देवांगना एयरपोर्ट तथा 6 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का उद्घाटन किया एवं वर्चुअल लोकार्पण का सीधा प्रसारण भी देखा।

   प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश की कुल 744 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भी लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में जनपद के छह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का भी लोकार्पण किया गया। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि चित्रकूट पावन धरा पर यह कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से चित्रकूट में जहाज चलने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब से सत्ता में आए हैं चित्रकूट के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा करने का कार्य किया गया है जो गौरवमई क्षण रहा है। अयोध्या मंदिर बनाने में जो शहीद हुए उनके सपने साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि आज कई सौ करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र रहा है। प्रधानमंत्री की सरकार ने नंबर वन पर लाकर खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पाठा की धरती के लोग दिन में यहां आने से डरते थे आज ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वायुयान चलाया जा रहा है।

 

   जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि जनपद पर्यटन के रूप में विकसित होगा। यहां से लखनऊ के लिए वायुयान सेवा प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा देवांगना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने तक कनेक्टिविटी बढे़गी। उन्होंने बताया कि वायुयान 12 मार्च से लखनऊ से 10ः30 पर उड़ान भरेगी और चित्रकूट में 11ः30 पर लैंड करेगी। चित्रकूट से लखनऊ के लिए 12 बजे उड़ान भरेगी और लखनऊ में 1 बजे लैंड करेगी। उन्होंने बताया कि इसका किराया लगभग 2000 होगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनाने में कुल 278 एकड़ भूमि का उपयोग किया गया है, टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 1542 वर्ग मीटर, व्यस्ततम समय में सेवा क्षमता 100 यात्री, वार्षिक क्षमता एक लाख यात्री, चेक एनकाउंटर 4, कन्वेयर बेल्ट एक, एक्स बी आई एस मशीन दो, परियोजना लागत 31.58 करोड़ पार्किंग दो सहित एयरपोर्ट पर सुविधाएं मौजूद रहेगी। 

    इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, कृषि उपनिदेशक राजकुमार, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, जिला मंत्री ऋषि आर्या आदि मौजूद रहे।