खाटू श्याम चिन्ह पदयात्रा का एटा में किया गया भारी स्वागत

खाटू श्याम चिन्ह पदयात्रा का एटा में किया गया भारी स्वागत

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। खाटू श्याम चिन्ह यात्रा का एटा पहुॅचने पर श्याम मोबाइल क प्रोपराइटर मयंक सक्सैना, पंकज सक्सैना एवं गोलू यादव द्वारा श्याम मोबाइल स्टोर पर भारी स्वागत किया गया। खाटू श्याम पदयात्रा दिनांक 01 अप्रैल को छोटी काशी गोला से प्रारम्भ होकर शाँहजहापुर, शमशाबाद, अलीगंज, धुमरी होती हुई एटा दिनांक 07 अप्रैल को सायं 6 बजे एटा पहुॅची जहाँ जी0टी0 रोड पर स्थित गोलू यादव के भवन पर विश्राम कराया गया तथा भोजन आदि की व्यवस्था की गई तदोउपरान्त दिनांक 08 अप्रैल को प्रातः श्याम भक्त गोलू यादव, पंकज सक्सैना एवं मयंक सक्सैना, प्रमोद कुशवाह, गौरव कुमार, मोहित राठौर उर्फ सुदामा के द्वारा एटा नगर के बाहर तक चिन्ह यात्रा के साथ जाकर यात्रा को प्रस्थान कराया गया पदयात्रा श्याम भक्त पुनीत श्याम सेवक शमशाबाद, सुनील श्याम दीवाना परौर शाहजहॉपुर, गौरव पाठक बनगांव, अभिषेक राठौर मुड़ा, गालिब गोला, चंदन वर्मा गोला, अर्पित वर्मा मिर्जापुर, ठाकुर राघवेन्द्र प्रताप, धीरेन्द्र सिंह गोला के द्वारा की जा रही है। अभी इन श्याम भक्तों को श्याम बाबा के दरबार तक पहुॅचने में 10 दिनों का समय लग सकता है। पदयात्रा में शामिल सभी श्याम भक्त बाबा के दर्शन करने के उपरान्त अपने वाहनों से वापसी करेंगे। चिन्ह यात्रा में खाटू श्याम बाबा का रथ मधुर ध्वनी बजाते हुए साथ में चल रहा था।