थाना कोतवाली देहात, थाना मारहरा व थाना पिलुआ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय साइवर सुरक्षा जागरुकता माह के तहत आमजन को किया जागरूक।

थाना कोतवाली देहात, थाना मारहरा व थाना पिलुआ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय साइवर सुरक्षा जागरुकता माह के तहत आमजन को किया जागरूक।

एटा। थाना कोतवाली देहात, थाना मारहरा व थाना पिलुआ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय साइवर सुरक्षा जागरुकता माह (National Cyber Security Awareness Month NCSAM) के तहत आमजन से संवाद स्थापित कर साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक। वर्तमान परिवेश में मोबाइल, कंप्यूटर एक एवं अन्य तकनीक के बढ़ते हुए प्रचलन में साइबर अपराधों में एक व्यापक बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अक्सर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं, जिसका सबसे महत्वपूर्ण कारण लोगो का साइबर अपराधों के प्रति का जागरूक न होना है। इसी क्रम में राष्ट्रीय साइवर सुरक्षा जागरुकता माह (National Cyber Security Awareness Month NCSAM) के तहत थाना कोतवाली देहात, थाना मारहरा व थाना पिलुआ पुलिस द्वारा, आमजन से संवाद स्थापित कर उनको साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा साइबर ठगी से बचने हेतु आमजन को संदेश 01 - किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें क्योकि आजकल साइबर ठगों द्वारा अपने नम्बरों को विभिन्न आनलाइन कम्पनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट किया गया है। 02 - कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम खाते क्रेडिट कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता इसलिए कभी भी फोन काल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर ना करें। 03 - किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते/देते समय यह अवश्य चेक करें कि क्यूआर कोड पेमेंट रिसीव करने वाला है। 04 - किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये। 05 - खाते में KYC अपडेट कराने के लिये बैकों द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी/OTP/CVV/पिन नम्बर नही मांगे जाते है। 06- ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग/कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा