शहर में सभी प्रकार के मीट की दुकान एवं मांसाहार होटल 02 अक्टूबर को रहेंगे बन्द ।
![शहर में सभी प्रकार के मीट की दुकान एवं मांसाहार होटल 02 अक्टूबर को रहेंगे बन्द ।](https://upno1news.com/uploads/images/2023/09/image_750x_650ee6612e3e8.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एटा ने समस्त मीट विक्रेताओं को सूचित किया है कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को गांधी जयंती राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासनादेशानुसार उक्त तिथि को एटा शहर में सभी प्रकार के मीट की दुकान एवं मांसाहार होटल बंद रहेंगे।