उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा में जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, दिलाई शपथ

उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा में जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, दिलाई शपथ

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बागपत।बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों व इसके समाधान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से युवक मंगल दल निवाड़ा द्वारा गाँव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू ने जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को रेखांकित किया और रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।  

कार्यक्रम के दौरान एक रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अरहमा ने प्रथम, गुलशमा ने द्वितीय और जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को युवक मंगल दल के अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।  
इस दौरान युवक मंगल दल के सचिव ताहिर चौधरी ने उपस्थित बच्चों, महिलाओं और युवाओं को जनसंख्या नियंत्रण हेतु समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू ने कहा कि, यदि हम जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अभी कदम नहीं उठाते हैं, तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। युवाओं को इस मुद्दे पर जागरूक करना बेहद जरूरी है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या राकेश कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, बच्चों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम न केवल उनके ज्ञान का विस्तार करते हैं बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं।इस अवसर पर शिक्षिका स्नेह कौशिक, पिंकी तोमर, मोनिका तेजान, हुसैन, अमर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सकारात्मक संदेश दिया और समाज के लिए एक नई दिशा निर्धारित की।