मुबारिकपुर में किसानों की बैठक में समृद्धि और कर्जमुक्ति पर हुई चर्चा, केटी विंग ने आयोजित की बैठक
••गांव में ही फसलों का कलेक्शन सेंटर स्थापित करने का फैसला
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त, समृद्ध और कर्जमुक्त बनाने के उद्देश्य से मुबारिकपुर गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों की आय बढ़ाने, फसलों की बिक्री को आसान बनाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में किसानों के हित में गांव में ही एक कलेक्शन सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इससे किसान अपनी फसल सीधे बेच सकेंगे और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी, जिससे उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा। किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए केटी विंग ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। केटी विंग के समाजसेवी कपिल त्यागी ने कहा कि, उनका संगठन किसानों को नई तकनीकों, बाजार से जुड़ाव और उत्पादन में वृद्धि के उपायों पर मार्गदर्शन करेगा, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।
बैठक में किसानों ने बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई। इससे उनकी उपज को व्यापक बाजार मिलेगा और उन्हें फसल का बेहतर मूल्य मिल सकेगा, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे। बैठक में युवाओं के रोजगार को लेकर भी चर्चा हुई। किसानों और कंपनियों के बीच सहयोग से गांव में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा और उनका भविष्य सुरक्षित होगा। बैठक में क्षेत्र के प्रमुख किसान नेता, विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत किया और सरकार से किसानों के लिए और अधिक योजनाएं लागू करने की मांग की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतपाल, बीडीसी प्रतिनिधि अमित त्यागी, रामनरेश त्यागी, बॉबी त्यागी, मोहित त्यागी, राजपाल त्यागी, लीलू त्यागी, रामभूल त्यागी, अजित त्यागी, मोनू, दिनेश मास्टर, निकुंज सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।