सड़क दुर्घटना में बेटी की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे की बेटी शिवानी शर्मा की दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गमगीन परिजन इस घटना को दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या बता रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कस्बे के मौहल्ला चक्रसैनपुर निवासी जय भगवान उपाध्याय की बेटी शिवानी शर्मा दिल्ली के एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। सोमवार को बदरपुर बॉर्डर के पास हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव को लेकर कस्बे पहुंचे, तो वहां शोक का माहौल छा गया। गमगीन माहौल में शिवानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पिता जय भगवान उपाध्याय का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है, लेकिन अपराधी ने इसे दुर्घटना का रूप देकर कानून से बचने की कोशिश की है। उन्होंने बदरपुर बॉर्डर थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।