निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन,263 मरीजों की जांच व 160 का ऑपरेशन के लिए चयन

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन,263 मरीजों की जांच व 160 का ऑपरेशन के लिए चयन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।ईश पुत्र संस्था एवं एडीके जैन आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच कराई और जरूरतमंदों का ऑपरेशन किया गया। हॉस्पिटल की सीईओ डा रूमा गुप्ता ने बताया कि, शिविर में कुल 263 मरीजों की ओपीडी की गई, जिनमें से 160 मरीजों के नेत्र ऑपरेशन किए गए। ईश पुत्र संस्था की ओर से नगीन गुप्ता, राजबीर शर्मा, बृज भूषण अग्रवाल व अशोक अत्री ने विशेष सहयोग दिया । वहीं आयोजकों ने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।