जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में नजर आए जिलाधिकारी गौरांग राठी

जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में नजर आए जिलाधिकारी गौरांग राठी

जवाहर नवोदय विद्यालय में डीएम ने निरीक्षण कर विद्यालय प्रबंध समिति की ली बैठक


जिलाधिकारी ने छात्रों से विज्ञान के सवाल पूछते हुए उत्साहवर्धन के साथ किया प्रेरित


रिपोर्ट -निरज गुप्ता

भदोही भदोही।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पठन-पाठन के बारे में छात्रों से जानकारी लेते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के कार्यालय कक्ष, लाइब्रेरी, रसोई घर व अभिलेखों का जॉच पड़ताल किया। जिलाधिकारी द्वारा  छात्र/छात्राओं से विज्ञान के प्रश्न पूछे गए, छात्रों द्वारा सही जवाब बताने पर उन्होंने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए खूब मेहनत से पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी।उन्होंने प्रयोगशाला व म्यूजियम में लगे छात्र-छात्राओं द्वारा बने बनाए गए विज्ञान व नवाचार के विभिन्न मॉडलों को देखा और उनकी प्रतिभा व मेधा को सराहा ।
       जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति सम्बन्धित बैठक में प्राचार्य श्री सीएम सिंह ने जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों को विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए विद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा म्युजिक उपकरणों के साथ सुमधुर ध्वनि में सरस्वती वंदना,स्वागत गान, लोकगीत गाया गया,तथा  छात्राओं द्वारा राजस्थान की प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया जिसकी जिलाधिकारी ने मुक्त कण्ठ से प्रसंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया। 

प्रबंध समिति बैठक की कार्यसूची में परिसर से पानी निकासी के लिए नाली का आबाध प्रवाह, सर्दियों में छात्र छात्राओं को गुनगुने पानी से स्नान करने हेतु सोलर हीटर की आवश्यकता, ओपन जिम, विद्यालय प्रवेश द्वार एवं शेष परिसर की सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड की नियुक्ति, कूड़े का नगर पालिका द्वारा निस्तारण, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक या दो बार शिविर का आयोजन व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, आपदा /आकस्मिक दुर्घटनाओं के समय किये जाने वाले बचाव कार्य एवं दायित्वपूर्ण व्यवहार के संदर्भ में प्रशिक्षित कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और वह राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।प्रत्येक छात्र छात्राओं को मेहनत व लगन से पढ़ते हुए,शिक्षकों के द्वारा बताए गए पथ पर आगे बढ़ते हुए, अपने देश के विकास में अपनी महती भूमिका को अदा  करना है।
     जिलाधिकारी ने एक अभिभावक सदस्य की भॉति जवाहर नवोदय विद्यालय में समुचित संसाधनों एवं व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के प्रति गम्भीरता पूर्वक प्रयास के साथ विद्यालय प्राचार्य व प्रबन्ध समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आप लोग विद्यालय  के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करें। प्रशासन इसके प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।

बैठक में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक,प्रभारी डीआइओएस विजय यादव, डाइट प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य श्री प्रेम प्रकाश सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।