जनपद न्यायाधीश ने अधिवक्ता एसोसिएशन की शपथग्रहण कराई
उरई। अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उनकी नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के न्यायाधीश तरुण सक्सेना द्वारा मौजूद पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शुक्रवार को तहसील सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ एडवोकेट एवं महामंत्री राजेश कुमार यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी एड0 कोषाध्यक्ष प्रभू दयाल पासवान कनिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र निषाद एड0 संयुक्त मंत्री वरूण प्रताप सिंह एड0 वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मंगल सिंह यादव एड0 व मनोज जाटव एड0 तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रिंकू कुशवाहा एड0,संजय सिंह एड0,आशुतोष श्रीवास्तव एड0 आदि पदाधिकारियों को जनपद के न्यायाधीश तरुण सक्सेना ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहाकि अधिवक्ता एसोसिएशन का बहुत बड़ा योगदान लोगों को न्याय दिलाने में होता है तथा बार और बैंच एक दूसरे के पूरक होते हैं आज इस समारोह में मुझे आमंत्रित किया मैं इसके लिए यहां की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करता हूं तथा अधिवक्ता एसोसिएशन को जब भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वह प्रदान करने का कार्य करेंगे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता प्रयागराज शरद शर्मा एड0 ने भी सम्बोधित किया। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहाकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव लड़ना पड़ेगा कालपी के तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सहयोग से उन्हें चुनाव लड़ाया गया तथा सभी के समर्थन से उन्होंने जीत हासिल की इसके लिए कालपी तहसील के अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।इससे पूर्व अनशुल महाराज द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चन कराया गया।इस दौरान समारोह की अध्यक्षता सदस्य राज्य विधिक परिषद प्रयागराज अनुराग पाण्डेय द्वारा तो संचालन बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीजीएम अंजू राजपूत,उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार,मुसिंफ मजिस्ट्रेट सुभाष व रागनी मिश्रा,पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह,जिला बार सघ के अध्यक्ष उदय शंकर द्विवेदी राजा,तहसीलदार सुशील कुमार,कानपुर देहात अधिवक्ता एशोसियशन के अध्यक्ष सम्मत लाल यादव,योगेन्द्र नारायण शुक्ल वैघ,सुरेन्द्र सिंह सरसेला,प्रधुम्म श्रीवास्तव,बृज नारायण तिवारी,राजू पाठक,पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता एड0,पूर्व बार संघ अध्यक्ष दिनेश बाबू श्रीवास्तव,ग्यादीन अहिरवार,अमर सिंह निषाद एड0,राघवेंद्र सिंह जादौन,जयवीर सिंह यादव एड0,रविंद्र श्रीवास्तव एड0,देवेंद्र श्रीवास्तव एड0,राधेश्याम गुप्ता एड0,संतोष शुक्ला एड0,रवि तिवारी एड0,राकेश द्विवेदी एड0,अपूर्व श्रीवास्तव एड0,दीपचन्द्र श्रीवास्तव एड0,राहुल मिश्रा,बकिंम तिवारी,वीरेन्द्र कुमार अहिरवार,मुहम्मद सिद्दीकी,रामजी रामसखा,पियूष दीक्षित,के0के0अवस्थी,राधेश्याम गुप्ता,श्रवण निगम,श्रीराम बघेल,इनायत अली सभी अधिवक्ता तथा नगर एवं क्षैत्र के समाजसेवी भी उपस्थित रहे।