प्राचार्य डा सरोहा के आह्वान का असर,जनता वैदिक कालेज के शिक्षकों, कर्मियों, पत्रकारों सहित छात्र - छात्राओं ने किया रक्तदान

प्राचार्य डा सरोहा के आह्वान का असर,जनता वैदिक कालेज के शिक्षकों, कर्मियों, पत्रकारों सहित छात्र - छात्राओं ने किया रक्तदान

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड बैंक, मुस्कुराएगा इंडिया केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त प्रयास तथा जनता वैदिक कालेज में आईक्यूएसी के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज प्राचार्य डाक्टर जय कुमार सरोहा ने कहा कि, स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ गीता रानी ने कहा कि ,रक्तदान महादान है , आपके द्वारा दान किये गए रक्त की एक एक बूंद किसी के जीवन को बचा सकती है । इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में डा गीता रानी,डा जोगेन्द्र सिंह ,डा राकेश कुमार आत्रेय, संजीव,सुशील,वासु,मीनू,वसुंधरा,राखी ऊर्वी,श्रुति,शताक्षी,साक्षी,रवि,शिवम,सिद्धांर्थ, आदित्य तोमर,यशवर्धन शर्मा, विवेक,निशांत ,अमित,आकाश,
कन्हैया , मो युनुस, रमन,विशाल एवं पत्रकार बन्धुओं ने रक्तदान कर राष्ट्र सेवा का संकल्प किया । शिविर में डा नीलम राणा,डा मालती, डा सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे