जन्मदिन पर टाफी , पार्टी न काटें केक, लगाएं पौधे कराएं अभिषेक : युवराज

जन्मदिन पर टाफी , पार्टी न काटें केक, लगाएं पौधे कराएं अभिषेक : युवराज

बर्थ डे की नयी परंपरा से प्रसन्न बाल पर्यावरण संरक्षक ने बांटे 101 पौधे

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के गाँव लूम्ब में स्थित आर्यन्स गैलैक्सी एकेडेमी के छात्र युवराज सुर्या उपाध्याय ने शिक्षकों को पौधा भेंटकर प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए अपना जन्मदिन मनाया , साथ ही अपने मित्रों को संदेश दिया कि, जन्मदिन पर टाफी, पार्टी और केक काटने व मोमबत्ती बुझाने की गलत परंपरा का त्याग कर इस दिन पौधारोपण और अपने बडों से आशीर्वाद का तिलक कराएं |

बता दें कि,कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र युवराज सुर्या एक पर्यावरण संरक्षक हैं, जो प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर 101 पौधों का वितरण व रोपण करते हैं।युवराज के अनुसार पौधा रोपण एक पवित्र कार्य है। जन्मदिन पर पौधा रोपण से अच्छी दूसरी कोई स्मृति हो ही नहीं सकती। अपने जन्मदिन पर लगाये गये पौधे देखकर मन आनंदित हो जाता है।

पौधा भेंट करते समय आर्यन गैलैक्सी एकेडेमी के प्रबन्धक अनंगपाल आर्य, प्रधानाचार्य अमित कुमार, आदेश कुमार, निशान्त कुमार, निखिल कुमार, पूनम, मोनिका, नीलाक्षी, रूपाली आदि उपस्थित रहे तथा उसके इरादे और आह्वान को सभी से सफल बनाने की बात कही ।