हवलदार ने बेटी की हत्या कर शव नदी में बहाया, पुलिस ने निशानदेही पर शव को किया बरामद , हवलदार गिरफ्तार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | पुलिस को सूचना मिली कि जनपद के चांदीनगर थाने के होमगार्ड प्रमोद पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम पांची ने अपनी लडकी की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया है। सूचना पर पुलिस द्वारा प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ,तो प्रमोद की निशानदेही पर उसकी लडकी का शव हिंडन नदी के किनारे से बरामद किया गया है। थाना चांदीनगर पर अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। इस संबंध में खेकड़ा क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, प्रमोद ने अपनी बेटी प्रिया उपाध्याय को किसी लडके से बात करते हुए देखा था, गुस्से में उसकी हत्या कर दी तथा भाई के सहयोग से शव को नदी में गिरा दिया गया |