अधिक से अधिक युवा लें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभः डीएम

अधिक से अधिक युवा लें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभः डीएम
आरके इंटर कालेज सहित कई कालेज में संचालित की जा रही है अभ्युदय कोचिंग
विषय विशेषज्ञों की टीम ने कालेजों का दौरा कर छात्रों को किया जागरूक

शामली। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटरों पर छात्र-छात्राओं को  लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के आरके पीजी कालेज में चलाई जा रही अभ्युदय कोचिंग में विषय विशेषज्ञों की टीम ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए इस योजना के फायदे गिनाए।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ लगातार छात्र-छात्राओंको मिल रहा है। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर शहर के विभिन्न कालेजों आरके इंटर कालेज, हिन्दू कन्या इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज, वीवी इंटर कालेजों में कोचिंग कराई जा रही है। डीएम के निर्देश पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, कोर्स कोआर्डिनेटर अजय बाबू शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता सहित संस्थाओं और एनजीओ के सहयोग से अभ्युदय पुस्तकालय और अभ्युदय पत्रिका के प्रकाशन के लिए तैयारी चल रही है। शुक्रवार को अभ्युदय टीम द्वारा योजना की जन जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए उक्त कालेजों का दौरा किया गया। विषय विशेषज्ञ विकास कुमार, सौरभ कुमार आर्य, रामबाबू, विजय संगल द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया तथा उसके फायदों की जानकारी दी। टीम ने बताया कि इस दौरे से हमें हमारे कोर्सों में बच्चों की संख्याओं में काफी इजाफा होने की उम्मीद है क्योंकि प्रत्येक कालेज के सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह प्रशंसनीय रहा। जनपद में 15 अनुभवी विषय विशेषज्ञों का पैनल कोचिंग दे रहा है।  जिला कोर्स कोआर्डिनेटर अजय बाबू शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में जनपद के राजकीय और अन्य महाविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ तथा अन्य कोचिंग संस्थाओं के अनुभवी युवा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं डीएम जसजीत कौर ने भी छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अभ्युदय कोचिंग सेंटर का लाभ लेकर अपने सपनों को साकार करें।