एयरफोर्स की तैयारी कर रहे छात्र ने हवाई जहाज तैयार कर अपने मकान पर उतारा--

एयरफोर्स की तैयारी कर रहे छात्र ने हवाई जहाज तैयार कर अपने मकान पर उतारा--

फलावदा:पंखों से कुछ नहीं होता सपनों में जान होती है अगर हौसले बुलंद हो हौसलों से ही उड़ान होती है अगर आप के अंदर ऐसा जज्बा हो-- यह कविता ऐसे होनहार छात्र के संघर्ष भरे जीवन पर आधारित है जिसने दो साल की कड़ी मेहनत से एरोप्लेन तैयार कर साबित कर दिया कि संघर्ष करने से ही मंजिल प्राप्त हो सकती है उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील क्षेत्र के गांव जहरा निवासी किसान डॉ शुक्कन लाल सैनी के पौत्र लक्की सैनी पुत्र अशोक सैनी ने अपने बड़े भाई शिवम सैनी की मदद से दो साल की कड़ी मेहनत कर 51 फुट लंबा हवाई जहाज तैयार करके अपने मकान की तीसरी मंजिल पर हेलीपैड तैयार करा कर जेसीबी द्वारा रखवाया गया इस हवाई जहाज को देखने के लिए कई जनपदों से लोगों ने पहुंचकर हवाई जहाज बनाने वाले छात्र लक्की सैनी को गुलदस्ते बुके भेंट कर सम्मानित किया और हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेने वालों की कतार लगी रही वहीं छात्र के पिता अशोक सैनी ने नए मकान का निर्माण पूर्ण होने पर गृह प्रवेश के दौरान अपने आवास पर हिंदू नववर्ष और माता के जागरण का आयोजन कराया जिसमें जागरण के कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत पर सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया कार्यक्रम समापन के दौरान कन्याओं को भोग लगाते हुए भंडारे में हजारों लोगों को भोजन कराया इस दौरान क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के अलावा दिल्ली राजधानी,और जनपद मेरठ ,हापुड़ ,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने हवाई जहाज का निर्माण करने वाले छात्र की जमकर सराहना करते हुए सभी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की छात्र लक्की ने बताया कि उनके पिता अशोक सैनी की प्रेरणा से ही उन्होंने यह एरोप्लेन तैयार किया है छात्र लक्की सैनी के परिवार में दादा डा शुक्कन लाल सैनी, दादी रामवती, पिता अशोक सैनी,माता बबीता देवी, और बड़े भाई शिवम सैनी, छोटे भाई नवीन सैनी के अलावा ताऊ मुकेश सैनी, चाचा तेजेंद्र सैनी, और पिता अशोक सैनी आदि अपने परिवार के सभी लोगों की प्रेरणा से ही एयर फोर्स में बड़े अफसर के पद पर जाने की तैयारी कर रहे हैं