प्रभारी मंत्री ने कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया

प्रभारी मंत्री ने कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया

उरई। जनपद के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोंच का निरीक्षण कर कर दिए निर्देश।

 प्रभारी मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान परिसर के बाहर दवाई उपकरण और डॉक्टरों के नाम मोबाइल नंबर प्रदर्शित करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने कहा कि दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित रहे और यह भी सुनिश्चित रहे कि मरीजों को किसी भी स्तर पर बाहर की दवाई ना लिखी जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी उपकरण खराब होता है तो उसे तत्काल प्रभाव से सही कराया जाए मरीजों को अनावश्यक परेशान न किया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बालिकाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें दी जाने वाली शिक्षा व खाना- के बारे में जाना जिस पर बालिकाओं ने माननीय जी को बताया कि यहां पर शिक्षा और खाना के साथ साथ खेलना समय से कराया जाता है। बालिकाओं को शिक्षा के प्रति दक्ष देखकर प्रभारी मंत्री जी ने उनका मनोबल बढ़ाया और पढ़ लिख कर अपने माता-पिता के साथ अपने गांव व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कंप्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने किचन में पहुंचकर खाना की गुणवत्ता किस दिन क्या खाना बनाया जाता है इसकी जानकारी ली। उन्होंने समस्त अध्यापिकाओं को निर्देशित किया कि आवासीय विद्यालय में अपने माता पिता को छोड़कर पढ़ाई कर रही हैं एक विशेष ध्यान रखें। बालिकाओं को माता-पिता की माता-पिता को बालिकाओं की याद आती होगी। ऐसे में आप ही उनके माता-पिता हो और अपने बच्चे समझ कर प्यार, शिक्षा खेलकूद हर अभिभावक जो कर सकता है वह वह बच्चों के साथ करें।

इस अवसर पर विधायक मूलचंद निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार वार्डन वंदना वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे