एनएसएस विशेष शिविर का तृतीय दिवसीय कार्यक्रम समपन्न!

एनएसएस विशेष शिविर का तृतीय दिवसीय कार्यक्रम समपन्न!

अशर्फीलाल शुक्ला महाविद्यालय मे हुआ शिविर का आयोजन!

ईटों (जालौन)-

प्रदेश में एनएसएस के विशेष शिविर का अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम मे अशर्फीलाल शुक्ला महाविद्यालय किरवाहा रामपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के तृतीय दिन के मुख्य अतिथि नीलकमल प्रधानाचार्य मां नारायणी स्कूल ईटों रहे!एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. संदीप त्रिपाठी ने की! महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की! उसके बाद छात्राओं आरती नेहा निशा आदि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । इकाई संख्या एक के कार्यक्रम अधिकारी डॉ केके शुक्ला ने स्वास्थ्य जागरूकता पर बच्चों को विस्तार से समझाया तथा मुख्य अतिथि श्री नीलकमल ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर 2014 से की गई थी! स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना गांधी जी ने देखा था उस सपने को हम सब लोगों को साकार करना है! इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें!महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर संदीप कुमार त्रिपाठी ने महात्मा गांधी जी के योजनाओं के बारे मे बताया और स्वच्छता हेतु श्रमदान की बात कही! कार्यक्रम का समापन द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा पीके त्रिपाठी ने किया! इस मौके व्यवस्थापक लल्लूराम मिश्रा शिव शंकर तिवारी गोविंद चतुर्वेदी अजीत सिंह रामदास उदय प्रताप पाल समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं माजूद रहे ।