टीवी मुक्त भारत अभियान में जिले को मिला कांस्यपदक
उरई। सब नेशनल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 में जनपद ने टीवी मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सिल्वर मेडल प्राप्त किया जिसकी घोषणा 24 मार्च 2023 को वाराणसी में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा की गई। वर्ष 2022-23 में टी0 बी0 मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत जनपद को कांस्य पदक के लिए राज्य स्तर से नामित किया गया था, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के नेतृत्व में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन0 डी0 शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद की जिला क्षय रोग नियंत्रण इकाई के द्वारा माइक्रो प्लान कर कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य में सहयोग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई से डॉक्टर विशाल अग्रवाल एवं डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से डॉ पवन कुमार पालीवाल के द्वारा अपनी निगरानी में सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया , सर्वे में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत टीमों ने अथक प्रयास किया तथा किये गए कार्य का मूल्यांकन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष डॉ भारद्वाज एवं डॉ मनीष कुमार जी के द्वारा किया गया।, जिससे जनपद को यह उपलब्धि हासिल हुई। जनपद के प्राइवेट चिकित्सकों, औषधि विक्रेताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। हमारी टीम के द्वारा अथक प्रयास किया गया समस्त विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा जिस कारण जनपद इकाई के द्वारा उपलब्धि प्राप्त की गई।