लूट की फिराक में खड़े तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोचा तमंचा कारतूस चाकू बरामद भेजा जेल

मवाना इसरार अंसारी। नगर क्षेत्र में पूर्व में हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नगर क्षेत्र देहात के विभिन्न गांव के रास्तों पर लगे बदमाशों पर थाना पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसमें थाना पुलिस द्वारा बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दूधली श्मशान घाट से पहले बाग के पास लूट की फिराक में खड़े तीन लुटेरों को घेराबंदी कर दबोच लिया और थाने ले आई पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने थाना दौराला के गांव मवी मीरा निवासी पुनीत पुत्र सुंदर गिरी तथा अनस पुत्र इमामुद्दीन और थाना इंचोली के महलका रोड अमन विहार कॉलोनी निवासी अनस पुत्र इकराम के रूप में पहचान हुई जिनके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा तथा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस एवं एक खोका तथा दो चाकू बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए थे लुटेरों का मंसूबा पूरा होने से पहले ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया बुधवार को पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार कॉन्स्टेबल सुमित कुमार कांस्टेबल प्रशांत कुमार कॉन्स्टेबल रामकुमार आदि थाना पुलिस शामिल रही।