भंडारे का प्रसाद खाकर दो दर्जन से अधिक हुए बीमार, लिए प्रसाद के सैंपल

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | फैजपुर निनाना गाँव में फूड प्वाइज़निंग से हुए दो दर्जन के करीब बच्चे व किशोर बीमार | सूचना पर डाक्टरों की टीम और एम्बुलेंस मौके पर | जिला प्रशासन ने गाँव में मुनादी कराकर फूड प्वाइज़निंग से बीमार की सूचना देने को कहा | 

जनपद के फैजपुर निनाना गाँव में एक भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने घरों में लौटे करीब दो दर्जन बच्चों व किशोरों को पेट में दर्द की शिकायत होने लगी | परेशानी बढने पर इसकी सूचना चिकित्सा और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची | जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की अधिकांश एम्बुलेंस वहां बुलाकर पीडितो को जिला अस्पताल भिजवाया गया | गाँव में भी घूमकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालों की सूचना तथा हालचाल जानने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने दौरा किया |

जिलाधिकारी राजकमल यादव तथा एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर फूड प्वाइज़निंग की घटना और पीडितों के उपचार व स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद बताया कि, सभी 21 प्रभावित स्वस्थ हो रहे हैं | गाँव में अन्य कोई बीमार मिलने पर तुरंत उपचार की व्यवस्था की गई है |बताया कि, प्रसाद के सैंपल लिए गए हैं, किसी प्रकार की मिलावट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी |