घटिया सामग्री से बनाए जा रहे सरकारी स्कूल

घटिया सामग्री से बनाए जा रहे सरकारी स्कूल

घटिया सामग्री से बनाए जा रहे हैं, सरकारी स्कूल

- ट्विटर के माध्यम से रालोद विधायक ने भी मामले में जांच की अपील की है

- जनपद भर सम्रग शिक्षा विकास योजना में चल रहे निर्माण कार्यों में फर्जीवाड़ा होने की चर्चा

थानाभवन- प्राथमिक विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाकर निर्माण करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में घटिया सामग्री की तस्वीरें एवं वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेकर थानाभवन से वर्तमान रालोद विधायक अशरफ अली खान ने टि्वटर के माध्यम से जिलाधिकारी शामली एवं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश से जांच कर कार्रवाई की अपील की है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों की जर्जर हो चुकी पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर एवं बच्चों के हिसाब से जरूरत के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य का काम कराया जा रहा है। शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के मानकपुर, मनट, भैसानी इस्लामपुर, हिरनवाड़ा, भदौड़ा,जमालपुर, उस्मानपुर, जलालाबाद, प्राथमिक विद्यालय नंबर एक थानाभवन सहित लगभग एक दर्जन प्राथमिक विद्यालयों में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य को ज्यादातर स्कूल में काम करने वाला ही कोई ना कोई अध्यापक या तो अपने चाहेतो या खुद अपने आप ही निर्माण करा रहे हैं। निर्माण कार्यों की ना तो कोई विज्ञप्ति निकाली गई और ना ही टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। कई जगहों पर चल रहे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने एवं मानकों को ताक पर रखकर निर्माण करने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वायरल फोटो एवं वीडियो का संज्ञान लेकर थानाभवन से वर्तमान रालोद विधायक अशरफ अली खान ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जिलाधिकारी शामली एवं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश से जांच कर कार्रवाई करने की अपील की है। श्रीनाथ जी टेक्नोक्राफ्ट एंड कांट्रेक्टर नाम की सहारनपुर की एक कंपनी के द्वारा जनपद भर में प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों में निर्माण सामग्री सप्लाई करने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो इस कंपनी के कांट्रेक्टर के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सप्लाई करने के नाम पर मोटा कमीशन भी दिया जा रहा है। कमीशन के इस खेल में बच्चों के लिए बनाए जा रहे स्कूलों में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। कई जगहों पर तो ऐसे लोग काम कर रहे हैं जिन्हें कंस्ट्रक्शन के काम का जरा भी अनुभव नहीं है। घटिया सामग्री एवं मानक को ताक पर रख बनाए गए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान को भविष्य में खतरा हो सकता है। पूर्व में भी गांव मानकपुर में चल रहे स्कूल में घटिया सामग्री की शिकायत पर एडी बेसिक सहारनपुर मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद निर्माण कर रहे स्कूल अध्यापक को कड़ी चेतावनी देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए लगाकर प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधारने का काम किया जा रहा है, लेकिन सरकारी नुमाइंदों की मिलीभगत और अनदेखी के चलते बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से फर्जीवाड़े के मामले में चर्चा में बना हुआ है।

इस सन्दर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली कुमारी कोमल ने बताया की मानकों के विपरीत घाटिया सामग्री से स्कूलों के निर्माण का मामला संज्ञान में आया है जाँच कराकर दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।