जापान के टोक्यो शहर में चिल्ड्रेन्स ड्रॉइंग कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करेगी 15 वर्षीया कशिश
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | ट्यौढी के उड़ान युवा मंडल की पहल पर अब ग्रामीण अंचल के युवा भी करेंगे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग। नवोदित आर्टिस्ट कशिश को मिलेगा भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका |
जनपद के ग्रामीण अंचल की छिपी प्रतिभा अब राष्ट्रीय मंच से लेकर वैश्विक पटल पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी ,जिसकी पहल नेहरू युवा केन्द्र बागपत से संबद्ध उड़ान युवा मंडल ट्यौढी ने की है। युवा मंडल के प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 के अंतर्गत देश विदेश में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी उपलब्ध कराकर युवाओं को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जापान के टोक्यो शहर में यूनिसेफ और जेक्यूए द्वारा आयोजित 23 वें इंटरनेशनल एनवायरमेंटल चिल्ड्रेन्स ड्रॉइंग कॉन्टेस्ट में ट्यौढी गांव के उड़ान युवा मंडल की 15 वर्षीया आर्टिस्ट कशिश प्रतिभाग करेगी तथा उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिलेगा । वर्तमान में कशिश, इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर की दसवीं कक्षा में अध्यनरत है। प्रतियोगिता के लिए कैनवास, प्रोफेशनल आर्टिस्ट कलर सहित तमाम संसाधन उड़ान युवा मंडल द्वारा उपलब्ध कराए जायेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के युवा आर्टिस्ट, प्रकृति और मानव की खुशहाली विषय पर पेंटिंग बनाकर पर्यावरण के साथ संतुलित दिनचर्या अपनाने का संदेश देंगे ,जिसमें विश्वभर से 48 विजेताओं को चयनित कर विशेष स्मृति चिन्ह एवं अन्य सभी को जापान क्वालिटी एश्योरेंस ऑर्गनाइजेशन की ओर से प्रतिभागिता पुरुस्कार दिया जायेगा।
उड़ान युवा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि ,ग्रामीण अंचल के युवाओं में तरह तरह के हुनर हैं, लेकिन प्रतिभा प्रदर्शन को मंच न मिलने की वजह से उनका विकास नहींं हो पाता, जिसको ध्यान में रखते हुए अब उड़ान युवा मंडल के कॉन्टेस्ट 360 पोर्टल पर युवा संबंधी कार्यक्रमों की भरपूर जानकारी साझा की जाएगी और युवाओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करने के साथ साथ तमाम संसाधन भी उपलब्ध कराएंगे।