चोरी की योजना बना रहे चार चोर गिरफ्तार
पुलिस ने दो चाकू व चोरी करने के उपकरण भी किए बरामद
थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने चोरी व लूट की योजना बना रहे चार अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चाकू एवं चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थानाभवन पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद चोरी व लूट की योजना बना रहे चार अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने अपने नाम सरताज पुत्र अब्दुल, शमीम पुत्र अब्दुल अजीज, रहमान पुत्र फतेहदीन व महबूब पुत्र अब्दुल गनी निवासीगण गांव तल्हेडी बुजुर्ग थाना देवबंद जनपद सहारनपुर बताए। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो चाकू व चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है