आकाशीय बिजली गिरने से पुरा महादेव के ऐतिहासिक मंदिर का ध्वज तथा बिजली के उपकरण फुंके

आकाशीय बिजली गिरने से पुरा महादेव के ऐतिहासिक मंदिर का ध्वज तथा बिजली के उपकरण फुंके

मंदिर पर नये झंडे का पूजन और ध्वजारोहण त्रयोदशी को : मुख्य पुजारी

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।पुरा महादेव गाँव स्थित ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर पर लगे झंडा हुआ क्षतिग्रस्त। मंदिर में लगे आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे और लाइट के बोर्ड भी खराब। दोबारा झंडापूजन कर मंदिर पर होगा झंडारोहण।

शनिवार की रात मौसम खराब होने के कारण आकाशीय बिजली ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर गिर गई। इस दौरान आकाशीय बिजली ने महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर के ऊपर लगे झंडे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा झंडे का ज्यादातर हिस्सा जल गया। इसके अलावा बिजली गिरने से मंदिर में लगे आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए और लाइटों के बोर्ड भी फुंक गए। 

मंदिर के मुख्य पुजारी पं जयभगवान शर्मा ने बताया कि, बिजली गिरने से बिजली के कुछ उपकरणों का नुकसान हुआ है ,इसके अलावा झंडा भी क्षतिग्रस्त हुआ है ,झंडा उतारकर मंदिर में नीचे रख लिया गया है | बताया कि,अब अगले सप्ताह त्रयोदशी के दिन झंडापूजन करके मंदिर के ऊपर दोबारा झंडारोहण किया जाएगा |