सपा -रालोद गठबंधन खेमे में उत्साह और आत्मविश्वास के चलते कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने थामा रालोद का दामन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | रालोद खेमे और गठबंधन दलों की सक्रियता और उत्साह के चलते जहां चुनाव प्रचार ने गति पकडी है और लोगों की जुबान पर बबीता तोमर को फाइट में नंबर वन बताया जाने लगा है, वहीं दूसरे दलों के कुछ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में बेचैनी, निराशा भी झलकने लगी है |
कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विकास तोमर ने तो आज बाकायदा रालोद के चुनाव कार्यालय पर स्वयं पहुंचकर राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा के माध्यम से सदस्यता ग्रहण की | इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता वेदपाल पंवार, अश्वनी तोमर ने रालोद का पटका पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत किया |
चुनाव कार्यालय पर मौजूद ओंकार शर्मा गुराना रोड, सुभाष शर्मा, सपा नेता राजपाल शर्मा, राजू सिरसली , विकास प्रधान ने दावा किया कि, उनके संपर्क में सत्तारूढ़ दल के भी अनेक कार्यकर्ता बराबर संपर्क में हैं, जो शीघ्र ही रालोद ज्वाइन करेंगे |
दूसरी ओर रालोद महासचिव राजेन्द्र शर्मा ने नगर के विभिन्न वार्डों में रालोद प्रत्याशी के बड़े कार्यक्रम की पेशकश लेकर आए उत्साही नागरिकों से अपने अपने वार्डों की जिम्मेदारी तथा नगर में अपने सभी इष्टजनों से मिलकर रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर को जिताने के लिए मुहिम जारी रखने की अपील की है | इस दौरान उन्होंने नगर में भी कई प्रमुख प्रतिष्ठानों पर भी संपर्क किया |