एंबुलेंस 108 में गूंजी किलकारी महिला ने शिशु को दिया जन्म जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य।

एंबुलेंस 108 में गूंजी किलकारी महिला ने शिशु को दिया जन्म जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य।


 मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहसूमा लोकेशन की 108 एंबुलेंस के चालक एवं ईएमटी तथा आशा तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चल दिए वही गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने के चलते तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी ईएमटी की सूझबूझ से महिला ने रास्ते में ही शिशु को जन्म दिया। बता दें की  फलावदा निवासी खालिदा पत्नी जुबेर को प्रसव पीड़ा होने लगी तभी महिला के पति ने जुबेर ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर सूचना दे दी सूचना पर बहसूमा रूट की 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी उमेश मौर्य एवं चालक बिलाल तथा आशा कविता ने महिला को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर चल पड़े। रास्ते में अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई और प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी आशा कोमल ने ईएमटी उमेश मौर्य तथा चालक कृष्णा को बताया कि समय बहुत कम है डिलीवरी एंबुलेंस में ही करानी पड़ेगी तभी चालक ने एंबुलेंस को सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दी। और ईएमटी एवं आशा की सूझबूझ से काफी मशक्कत के बाद आशा  ने सकुशल महिला की डिलीवरी कराई और महिला ने शिशु को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों को सकुशल देख महिला के पति ने एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ईएमटी उमेश मौर्य चालक बिलाल तथा आशा कविता की जमकर सराहना की इसके पश्चात प्राथमिक उपचार के लिए जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। महिला के पति ने बताया कि एंबुलेंस पर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने इंसानियत का परिचय देते हुए अपने कार्य को अंजाम दिया है।