पालिका चुनाव में निर्दलीय वोट कटवा प्रत्याशियों की भरमार किसका बजेगा डंका किसकी लगेगी लंका भगवान भरोसे? पार्टी प्रत्याशियों के वोट काटने को उतरे चुनावी मैदान में पार्टियों के 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में 8 निर्दलीय प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव,,,,,
मवाना इसरार अंसारी। नगर पालिका परिषद मवाना के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां एक और राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं तो वही वोट कटवा प्रत्याशियों की भी संख्या कम नहीं है। बता दें कि नगर निकाय चुनाव सर पर है तथा तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है वही वोटों को काटने के लिए कुछ वोट कटवा प्रत्याशी भी बड़ी संख्या में चुनावी मैदान में हैं। बात करें तो नगर में इस समय लगभग 14 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें सपा के अमीर आजम,बसपा के इमरान अंसारी,भाजपा के अखिल कौशिक,कांग्रेस के दीन मोहम्मद,एआईएमआईएम के साबिर सैफी,रालोद के प्रत्याशी अय्यूब कालिया चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में वोट कटवा प्रत्याशी भी प्रत्याशियों को लोक लुभावने वायदे करके मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। एक महिला प्रत्याशी तो भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद का टिकट मांग रही थी लेकिन भाजपा आलाकमान द्वारा उसे टिकट देने से दो टूक मना कर दिया गया जिसके बाद पहले निर्दलीय फिर चंद दिनों बाद ही एक अन्य पार्टी में पहुंचकर वोटों में सेंध लगा चुकी है। इनके अलावा भी लगभग आधा दर्जन वोट कटुए प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में वोटों का ध्रुवीकरण करने में जुटे हुए हैं।