स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को 26 व 27 मई में दिलाई जाएगी शपथ

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जनपद के स्थानीय निकायों के अध्यक्षों व सभासदों के शपथ ग्रहण की तिथि हुई निर्धारित | 26 व 27 मई को शपथ ग्रहण कराने के लिए निकायों से संबंधित उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश |

जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा जो शपथ ग्रहण कार्यक्रम भेजा गया है उसके अनुसार नगर पालिका परिषद् बागपत तथा बडौत सहित नगर पंचायत टीकरी, दोघट व रटौल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा सभासदों को 26 मई में शपथ ग्रहण कराई जाएगी | 

27 मई को नगर पालिका परिषद् खेकड़ा, छपरौली, टटीरी व अमींनगर सराय के अध्यक्ष तथा सभासदों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी |अध्यक्षों को शपथ ग्रहण संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा कराई जाएगी | इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश में यह भी कहा गया हैं कि, अपने निकाय से संबंधित अधिशासी अधिकारी निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित तिथि को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हेतु स्थान भी सुनिश्चित करा लें |