Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
जलालाबाद। अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में रैंबो खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक नितिन गर्ग, आशीष सिंघल, कमल गर्ग और विनीत बंसल ने किया। स्कूल के निदेशक अंकित गुप्ता और प्रधानाचार्या निर्मला मलिक ने रिबन काटने और आकाश में गुब्बारे उड़ाने के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रश्मि पांचाल की मधुर आवाज में संस्कृतिक प्रार्थना और गीत से हुई, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी मनोरम बना दिया। प्रतियोगिता में साइकिल रेस, बाल थ्रो, 50 मीटर रेस, फ्रॉग रेस जैसे विभिन्न खेल आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
साइकिल रेस में साद ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि रजत सैनी दूसरे और हयान तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर रेस में युग अग्रवाल पहले स्थान पर, इशिता दूसरे और रिशित तीसरे स्थान पर रहे।
इस आयोजन में आए अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और खुद भी मदर्स रेस और फादर्स रेस में भाग लेकर कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला मलिक ने प्रतिभागी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पीटीआई करण सिंह, अंजू पुंडीर, फैसल जलाल, प्रियांशु तोमर, निखिल कुमार, एकता, इंसा और समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।
ब्यूरो अमर सिंह शर्मा राणा Nov 22, 2024
UPNO.1NEWS Nov 21, 2024
ब्यूरो वेद प्रकाश मिश्र Nov 10, 2024
UPNO.1NEWS Saharanpur Oct 8, 2024
UPNO.1NEWS Apr 4, 2024